Uttrakhand

जौनसार-बावर के ठौउड़ा नृत्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव-2024 की भव्य तैयारी

प्रेसवार्ता करते हुए।

देहरादून, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जौनसार-बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच एवं सामाजिक संस्था की ओर से 27 और 28 दिसंबर को रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में ठौउड़ा नृत्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव-2024 का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में उत्तराखंड और हिमाचल के लोक कलाकार अपने अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी अन्य विधायकगण और सामाजिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

संस्था के अध्यक्ष कुंदन सिंह चौहान ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि यह महोत्सव उत्तराखंड और हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव केवल सांस्कृतिक मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तराखंड और हिमाचल की समृद्ध विरासत और परंपराओं को देश-विदेश में पहचान दिलाने का माध्यम भी है।

सांस्कृतिक यात्रा से होगा शुभारंभमहोत्सव का शुभारंभ एक भव्य सांस्कृतिक यात्रा से होगा, जो अखिल गढ़वाल सभा, नैशविला रोड से शुरू होकर एस्लेहॉल चौक, गांधी पार्क और घंटाघर से गुजरते हुए रेंजर्स ग्राउंड में समाप्त होगी। इस यात्रा में 200 से अधिक लोक कलाकार पारंपरिक वाद्ययंत्रों और परिधानों के साथ शामिल होंगे।

लोक नृत्य और विशेष प्रस्तुतियांमहोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें ठौउड़ा नृत्य, जुड्डा नृत्य, बिरूड़ी, हाथी नृत्य, झौंता रासो नृत्य व जंगाबाजी, ढोल सागर और जौंगु बाजू शामिल है। इसके अलावा पारंपरिक वेशभूषा में महिला-पुरुषों की मॉडलिंग प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण होगी।

लोक गायक और कलाकार करेंगे मंत्रमुग्धउत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका रेशमा शाह, वरिष्ठ गायक सीताराम शर्मा, हिमाचली नाटी किंग धर्मेंद्र परमार, सुरेंद्र राणा और कई अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीतेंगे। हिमाचली लोक कलाकार कपिल शर्मा और विनोद रांठा भी अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top