-उपायुक्त प्रदीप दहिया बतौर मुख्य अतिथि करेंगे महोत्सव का शुभारंभझज्जर,17 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा, नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस के सौजन्य से जिला स्तरीय युवा महोत्सव 18 व 19 नवंबर को मनाया जाएगा। जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल ने बताया कि सोमवार 18 नवंबर को डीसी प्रदीप दहिया बतौर मुख्य अतिथि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि युवाओं में महोत्सव का खासा उत्साह खासा है, जिसके चलते 400 से अधिक युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवेदन किया है।जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि शामिल हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि झज्जर स्थित राजकीय नेहरू- स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में सोमवार 18 नवंबर को लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाँक सांग ग्रुप व एकल, अप्रतियोगिता इवेंट तथा भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएंगी तथा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, झज्जर के प्रांगण में पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल संपन्न होंगे। सभी इवेंट्स दोनों दिन संपन्न होंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में- 11 सो रुपए से लेकर 21 हजार रुपए तक के पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज