कुल्लू, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित ‘फेस्टिवल ऑफ स्पीड’ प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने आज किया। इस रोमांचक आयोजन में देशभर से आए प्रतिभागी अपनी अद्वितीय ड्राइविंग प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बाइक और कार-जिप्सी चलाते हुए महिलाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया। युवाओं ने अपनी बाइकों पर नियंत्रण और कौशल का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत स्टंट किए, जिससे मैदान में मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे।
इस आयोजन में कुल 130 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो कुल्लू सहित देश के अन्य राज्यों से आए हैं। 30 श्रेणियों में बंटी इस प्रतियोगिता ने युवाओं के उत्साह और ड्राइविंग कौशल को मंच प्रदान किया है।
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस स्पीड और रोमांच को सड़क पर अपनाने से बचें और हमेशा सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।
हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष सुरेश राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई है। इसका समापन 30 नवंबर को देव सदन कुल्लू में होगा। प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय लोगों और प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह