HEADLINES

तिरूपति में टेम्पल एक्सपो का भव्य उद्घाटन समारोह

श्रीवारी लड्डू

तिरूपति, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आध्यात्मिक नगरी तिरूपति में अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री आज के उद्घाटन समरूप में शामिल हुए।

आज से तीन दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो के उद्घाटन समारोह में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए। इस एक्सपो के तहत मंदिरों पर विशेषज्ञों के बीच चर्चा और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। विशेष कर मंदिरों के कार्यप्रणाली और प्रबंधन पर विशेष सत्र होगा।

टेम्पल कनेक्ट के तत्वावधान में अंत्योदय प्रतिष्ठान के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय मंदिर कन्वेंशन एक्सपो तिरुपति में स्थित आशा कन्वेंशन सेंटर, में आयोजित किया गया है।

तीन राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ किए गए इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक, तिरुपति जिले के प्रभारी मंत्री अंगनी सत्यप्रसाद, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष बीआर नायडू समेत कई उच्च अधिकारी और जन प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजकों ने सम्मेलन के लिए बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पत्र पढ़ा। मंदिर प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी देने के लिए इस विशेष ज्ञान साझाकरण कार्यक्रम में विशेषज्ञों के नेतृत्व में चर्चाएं, प्रस्तुतियां, कार्यशालाएं, मास्टरक्लास – टेम्पल टॉक्स – आयोजित आर मोदी ने अपने शुभकामनाएं दी।

आयोजकों के अनुसार, इसमें 58 देशों के हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन धर्मों के भक्ति संगठनों के कई प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस पहल के माध्यम से, ITCX 58 देशों के 1,581 मंदिरों को एक ही मंच पर जोड़ेगा। इस सम्मेलन में नवीकरणीय ऊर्जा, टेम्पल गवर्नेंस, टेम्पल फाइनेंस, स्मार्ट टेम्पल सॉल्यूशंस पर सेमिनार आयोजित किये जायेंगे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर सिर्फ आध्यात्मिक केंद्र नहीं, बल्कि विकास के लिए आय का मुख्य स्रोत हैं। उन्होंने तिरूपति के आध्यात्मिक केंद्र में आए गणमान्य और विशेष अतिथि का स्वागत किया। चंद्र बाबू ने कहा कि

इस एक्सपो में भाग लेकर बहुत खुशी हुई। कुंभ मेले में 55 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। मंदिर पर्यटन देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज हर घर में एक एआई विशेषज्ञ तैयार हो रहा है। हमें टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से और आगे बढ़ने की जरूरत है। हर कोई आध्यात्म की ओर कदम बढ़ा रहा है। कई श्रद्धालु रुपये दान कर रहे हैं। हम उस दान को गरीबों के कल्याण के लिए खर्च कर रहे हैं। परिवार व्यवस्था हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। मंदिर हमारी संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनटीआर ने आंध्र प्रदेश के मंदिरों में अन्नदानम कार्यक्रम शुरू किया। आज हर समय लाखों श्रद्धालु अन्नप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि दुनिया के सभी लोग खुश और शांतिपूर्ण रहें। देश-विदेश में बालाजी मंदिरों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए बाबू ने कहा देश के लिए सही समय पर सही नेता प्रधानमंत्री के रूप में है और उनका सहयोग राज्य सरकार को प्राप्त है। हमने आंध्र प्रदेश में मंदिरों में बुनियादी ढांचा बढ़ाया है। हमने सात महीने से भी कम समय में मंदिरों पर 134 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। हम पुजारियों को वेतन दे रहे हैं। हम वैदिक विद्यालयों को धन आवंटित कर रहे हैं। चंद्रबाबू ने कहा कि हम बड़े-बड़े मंदिरों के लिए समितियां बना रहे हैं और उनके माध्यम से उनका प्रबंधन कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे मंदिरों का इतिहास बहुत पुराना है। विदेश लोग दक्षिण भारत के मंदिरों को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। वे पूछते हैं कि हजारों साल पहले ऐसे मंदिर कैसे बन गए। उन दिनों विद्यार्थियों को मंदिररों के प्रांगण में शिक्षा दी जाती थी। आज 55 प्रतिशत पर्यटक धर्मयात्रा कर रहे हैं। हमारी संस्कृति मंदिरों से जुड़ी हहै। हमारे जीवन में मंदिरों की भूमिका अविभाज्य है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कुंभ मेला जहां प्रयागराज में चल रहा है, वहीं मंदिर का कुंभ मेला तिरूपति में आयोजित की गई है। राज्य, संस्कृति, भाषा, पहनावे के बावजूद हम सब एक हैं। हमारी संस्कृति मंदिर संस्कृति है। सनातन धर्म का पालन करना सभी का कर्तव्य है। राम मंदिर का निर्माण हर हिंदू की आकांक्षा है…ऐसी आकांक्षा मोदी ने पूरी की है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि इस तरह का सम्मेलन हिंदू धर्म को सार्वभौमिक बनाने के लिए उपयोगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top