HimachalPradesh

पांवटा साहिब में होला मोहल्ला पर भव्य नगर कीर्तन निकला

नाहन, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 341वें होला मोहल्ला पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। यह भव्य शोभायात्रा गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में शुरू हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर कीर्तन पूरे शहर से गुजरा और गुरुद्वारा साहिब में देर शाम समापन हुआ।

इस अवसर पर पांवटा साहिब को सुंदर रूप से सजाया गया और विभिन्न जगहों पर भक्तों द्वारा प्रसाद व जलपान की सेवा की गई। गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ। पंज प्यारों की अगुवाई में यह शोभायात्रा मुख्य बाजार, वाल्मीकि चौक, वाई प्वाइंट, शमशेरपुर और बद्रीपुर होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची। इस दौरान पूरे नगर में कीर्तन और जयकारों की गूंज रही।

नगर कीर्तन में पांवटा साहिब की स्थानीय गतका पार्टी ने अपने अद्भुत और हैरतअंगेज करतब दिखाए जिसे देखकर श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। तलवारबाजी और अन्य पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया जो सिख वीरता और शौर्य का प्रतीक है। होला मोहल्ला के पावन अवसर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत से भारी संख्या में श्रद्धालु पांवटा साहिब पहुंचे। संगत ने यहां मत्था टेकने के बाद हरियाणा स्थित गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन जाकर भी शीश नवाया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top