



रामगढ़, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामनवमी के पहले मंगलवार को रामगढ़ में भव्य मंगला शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में जन सैलाब उमड़ा। जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। शहर के सिद्धू-कान्हू मैदान से शुरू हुई मंगला शोभा यात्रा बाजारटांड़, चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक, मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए फुटबॉल ग्राउंड तक पहुंची। इस दौरान आकर्षक झांकी लोगों का मन मोह रही थी।
शोभा यात्रा में रामगढ़ एसपी अजय कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की बात कही। श्री श्री रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू उर्फ भोपाली के द्वारा एसपी का स्वागत किया गया। इस मौके पर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कई स्थानों पर वितरित हुआ प्रसाद
शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों के बीच कई स्थानों पर प्रसाद का वितरण हुआ। बाजारटांड़, चट्टी बाजार, झंडा चौक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अल्पाहार और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। पूरे रास्ते भक्तों पर अबीर, गुलाल और सिंदूर भी उड़ाए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
