बरेली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आज आईएमए प्रीमियर लीग (आईएमएपीएल) सीज़न 6 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य डॉक्टरों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
आज सुबह 8:30 बजे टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जिसमें 20 फैमिली टीमों और 4 महिला टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे आयोजित हुआ। इस दौरान मशाल प्रज्वलन, कबूतरों और गुब्बारों की उड़ान तथा भव्य टीम परेड ने उद्घाटन समारोह को यादगार बना दिया।
पहले दिन के खेल में कुल 22 मैच हुए जिनमें डॉ. महेश त्रिपाठी और डॉ. सलिल बलदेव ही शतकवीर बन सके। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे आईएमए बरेली अध्यक्ष: डॉ. आर.के. सिंह,सचिव: डॉ. रतन पाल,कोषाध्यक्ष: डॉ. शिवम,उपाध्यक्ष: डॉ. डी.पी. गंगवार,संयोजक: डॉ. गौरव गर्ग और डॉ. शालिनी माहेश्वरी।
इसके अलावा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. विमल भारद्वाज, और डॉ. केशव अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
टूर्नामेंट की अनूठी विशेषताएं
कुल 325 डॉक्टरों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया। महिला डॉक्टरों, वरिष्ठ डॉक्टरों (60+), बच्चों और पुरुष डॉक्टरों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं। बच्चों के लिए विशेष मैच आयोजित किए गए। 15 दिसंबर को टूर्नामेंट का दूसरा दिन होगा, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट दिन और रात के खेल का संगम है, जो डॉक्टरों की स्वस्थ जीवनशैली और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देता है।
आयोजन समिति का संदेश
आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. बी.बी. सिंह, डॉ. वी.वी. सिंह और डॉ. माहेश्वरी ने कहा, यह टूर्नामेंट डॉक्टरों और उनके परिवारों को एकजुट करने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने का एक शानदार माध्यम है। इस भव्य आयोजन ने बरेली में खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के नए आयाम स्थापित किए हैं।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. एन.के. गुप्ता (गंगाशील ग्रुप के चेयरमैन),अरुण कुमार सक्सेना (वन एवं पर्यावरण मंत्री और बरेली विधायक),डॉ. राघवेंद्र शर्मा (विधायक) आदि मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार