भीलवाड़ा, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) ।अपना संस्थान और नगर निगम, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय हरित संगम 2025 स्वच्छता एवं पर्यावरण मेला शुक्रवार को चित्रकूट धाम अवधपुरी में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के द्वारा उद्घाटित हुआ। उद्घाटन के दौरान उन्होंने खेल की रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया। खेल की रेल का नेतृत्व अर्जुन अवॉर्डी और पद्मश्री देवेंद्र झांझड़िया ने किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, अपना संस्थान प्रांत सचिव विनोद मेलाना, मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी, अपना संस्थान अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़ और बड़ी संख्या में अधिकारी, समाजसेवी और उद्योगपति उपस्थित रहे।
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने मेले में लगी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने मुंबई से आई विशेष प्लास्टिक कचरा रीसाइकिल मशीन को देखा और उससे तैयार उत्पादों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने फ्लावर शो का भी निरीक्षण किया, जिसमें दस हजार से अधिक पुष्प और विभिन्न प्रकार के पौधों का संग्रह आकर्षण का केंद्र रहा।
मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी ने बताया कि हरित संगम 2025 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मेले में प्रदर्शित आधुनिक तकनीक और प्राकृतिक उत्पादों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बढ़ाया है।
यह पांच दिवसीय मेला 14 जनवरी को संपन्न होगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित किया जाएगा।
खेल की रेल, पहली बार भीलवाड़ा में अनूठी पहल
वन मंत्री ने शहर में निकाली गई खेल की रेल में ओपन जीप में सवार होकर भाग लिया। रेल में 22 से अधिक खेलों से जुड़े भीलवाड़ा के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उपविजेताओं ने इस रेल के माध्यम से अपने खेल का प्रदर्शन किया। रेल शहर के मुख्य मार्गों से होकर चित्रकूट धाम अवधपुरी पहुंची, जहां पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस रेल में शामिल 4 घोष दल, 11 बैलगाड़ियां, 3 अश्व और 1 कच्छी घोड़ी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बैंड वादन और घोष दलों की तालमेल से पूरे आयोजन में उत्साह बना रहा। यह भीलवाड़ा शहर में पहली बार आयोजित इस तरह की अनूठी पहल थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
स्वच्छता और पर्यावरण के लिए साइकिल रैली
स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर, और राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, पुलिस लाइन के विद्यार्थियों ने शहर में एक विशाल साइकिल रैली निकाली। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई चित्रकूट धाम अवधपुरी पहुंचकर संपन्न हुई।
हरित संगम मेले के तहत खेल प्रतियोगिताओं और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेशों को शामिल कर आयोजन को एक विशेष स्वरूप दिया गया। खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके प्रयासों को सराहा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद