West Bengal

खिदिरपुर उत्सव का भव्य सद्भावना कार्यक्रम संपन्न

सद्भावना कार्यक्रम

कोलकाता, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । महानगर कोलकाता में 16वें खिदिरपुर उत्सव का भव्य रंगारंग सद्भावना कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में खिदिरपुर उत्सव के महासचिव व युवा तृणमूल नेता राजेश कुमार साव ने बताया कि, यह कार्यक्रम पूरी तरह से सामाजिक व जन जन के लिए है और हर साल यह उत्सव मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में करीब दो हजार बच्चों ने अपनी चित्रकला का प्रतिभा दिखाया तो बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में अभिनय किया। कार्यक्रम में जरुरतमंद 10 हजार लोगों को कंबल तथा 10 हजार महिलाओं को साड़ी वितरित किये गये।

इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में 1200 लोगों ने रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम में बाबन बनर्जी, मुस्तफिज हाशमी, पार्षद निजामुद्दीन शम्स, पार्षद शमीमा रेहान खान, अलीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश यादव, डॉ. रेहान अदनान खान व विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Most Popular

To Top