Uttar Pradesh

अटल घाट पर धार्मिक नगरी वाराणसी की तर्ज पर रोजाना होगी भव्य गंगा आरती

गंगा आरती का भव्य दृश्य
कार्यक्रम कब दौरान आरती करती महापौर प्रमिला पांडेय व अन्य अधिकारी

कानपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । माँ गंगा को शुद्ध और अविरल बनाने और समाज को अध्यात्म के प्रति जोड़ने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा मां गंगा के पवित्र तट, अटल घाट पर निर्मित एक भव्य और अलौकिक आरती स्थल का उद्घाटन कार्यक्रम शनिवार काे संपन्न कराया गया है, जो स्वयं में अद्वितीय और ऐतिहासिक है। यह आरती स्थल अपनी भव्यता, उत्कृष्ट कारीगरी और आकर्षण के लिए जाना जाएगा, जैसा अब तक कहीं नहीं देखा गया। जिसमें अब प्रयागराज, हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी की तर्ज पर रोजाना गंगा भव्य आरती की जाएगी। इस स्थल पर पांच भव्य कलात्मक आरती स्टैंड स्थापित किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक और सांस्कृतिक शहर कानपुर गंगा नदी के तट पर स्थित है। गंगा नदी न केवल कानपुर के भौगोलिक स्वरूप को निर्धारित करती है, बल्कि यह शहर के ऐतिहासिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गंगा के पवित्र तट, अटल घाट पर निर्मित एक भव्य और अलौकिक आरती स्थल का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न कराया गया है। इस स्थल पर पांच भव्य कलात्मक आरती स्टैंड स्थापित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से मां गंगा की प्रतिदिन भव्य आरती की जाएगी। यह न केवल कानपुर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करेगा, बल्कि शहर के लिए एक नया पर्यटन आकर्षण भी बनेगा।

यह स्थल कानपुर और मां गंगा के ऐतिहासिक और धार्मिक संबंध का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरेगा तथा न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्रदान करेगा, बल्कि पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। यह स्थान कानपुर की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रमिला पांडेय और विधायक नीलिमा कटियार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इसके साथ नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में नगर निगम टीम व पार्षद भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top