जयपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । एयू फाउंडेशन, राजस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान युवा बोर्ड, जवाहर कला केंद्र और अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे नन्हे कलाकार फेस्टिवल के चौथे संस्करण का रंगारंग समापन हुआ। यह फेस्टिवल कला, संस्कृति और संगीत महोत्सव के रूप में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मकता का अद्भुत उत्सव था।
फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत म्हारो हैलो सुनो नी गीत पर प्रस्तुत सुंदर तेरह ताली नृत्य से हुई, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधानों से खुद को सजाया था। कलाकारों ने अपनी जीवंत वेशभूषा और भावपूर्ण संगीत के साथ राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धि का जश्न मनाया। इसके बाद पैनल डिस्कशन सेशन की शुरुआत हुई, जिसमें यूथ एज कल्चरल एंबेसेडर्स: द रोल ऑफ यूथ इन एडवांसिंग राजस्थानी कल्चर पर चर्चा की गई।
इस सेशन में मुख्य वक्ता विधायक रविन्द्र भाटी ने सांस्कृतिक मान्यताओं और मूल्यों में निहित रहने के महत्व पर बात की, विशेषकर जब युवा शहरीकरण और आधुनिकता के प्रभावों का सामना करते हैं। उन्होंने युवाओं को अपनी भाषा, संस्कृति और पर्यावरण पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद ‘नो योर चाइल्ड-द बिहेवियरियल पर्सपेक्टिव’ पर डॉ. निशांत ओझा ने बच्चों के समग्र विकास में कला और संस्कृति के महत्व पर चर्चा की।
फेस्टिवल के अगले सेशन में वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सीएमडी डॉ. अनुप बरतारिया ने राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता और कला पर चर्चा की और बताया कि कैसे आधुनिक संरचनाएं पारंपरिक डिजाइन में समाहित हो सकती हैं। युवाओं में वित्तीय अनुशासन पैनल डिस्कशन में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मनोज गुप्ता ने वित्तीय जागरूकता के महत्व पर बल दिया और इसके दीर्घकालिक लाभों के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में गुप्त वृंदावन धाम के वल्लभदास (प्रभु) ने पवित्र ग्रंथों पर चर्चा की और भक्ति व विश्वास की शाश्वत सीख दी। फेस्टिवल के समापन पर नीरज आर्य के कबीर कैफे ने संत कबीर के दोहों पर शानदार प्रदर्शन किया। अंत में, प्रसिद्ध इंडी म्यूजिक बैंड इंडियन ओशियन ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
(Udaipur Kiran)