Chhattisgarh

विश्व हिन्दू रक्षा संगठन द्वारा भव्य दीपोत्सव एवं महाप्रसादी का आयोजन

श्री राम जानकी मंदिर, मंडीगेट, रायपुर में भव्य दीपोत्सव

रायपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार देर शाम विश्व हिंदू रक्षा संगठन द्वारा श्री राम जानकी मंदिर, मंडीगेट, रायपुर में भव्य दीपोत्सव एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम जी की आरती के साथ हुआ, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस पवित्र अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री बीएस परिहार, प्रदेश महासचिव नागेंद्र तिवारी, जिला सचिव अमित प्रजापति, जिला सहसचिव यस पटेल एवं विश्व हिन्दू रक्षा संगठन अन्य समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भक्तों ने दीप जलाकर भगवान श्री रामचंद्र जी को दीप अर्पित किए। मंदिर प्रांगण दीपों की रोशनी से जगमगा उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने इस आयोजन को श्री राम के प्रति समर्पण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया। संगठन ने भक्तों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक एकता और सांस्कृतिक जागरुकता को बढ़ावा देते हैं।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top