जम्मू, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट संस्कृत माह के चलते ट्रस्ट आज 26 जुलाई शुक्रवार को एसडी मेमोरियल हाई सेकंडरी स्कूल करवांडा भलावल जम्मू से गवर्मेंट हाई सेकंडरी स्कूल भलवाल तक नशामुक्ति के लिए जागरुकता रैली निकाली और समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण और वितरण भी हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा,विष्टि अथिति स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू अशोक जम्मू, सम्मानित अतिथि जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू विक्रम शर्मा और सारस्वत अतिथि एसपी रूरल जम्मू बृजेश शर्मा, रीजनल डायरेक्टर सोशल फॉरेस्ट्री रविंद्र सिंह गोरिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर शाम लाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही नशे की बुराईयों को दुर कर सकती है और यदि नशा ही करना है तो शिक्षा का करो क्योंकि शिक्षा ही आगे बढ़ने का सशक्त मार्ग है। महंत रोहित शास्त्री का भारत में संस्कृत भाषा के संवर्धन व विकास में अमूल्य योगदान दे रहे है। हमे संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, जो सभी भाषाओं का आधार है। अशोक शर्म ने कहा ट्रस्ट द्वारा मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नशा मुक्ति रैली करवाना सराहनीय कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को घर पर ही संस्कृत भाषा की शिक्षा देने का प्रयास किया जाना चाहिए और उसके बाद ही हम दूसरों को इस भाषा का उपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। विक्रम शर्मा ने कहा है नशा अपराध की जननी है। बच्चो में नैतिक शिक्षा का होना जरुरी है यदि हम अपने संस्कार व नैतिक शिक्षा का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर नशे से दूर रहेंगे। नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है।
बृजेश शर्मा ने कहा कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ ही हमारे मानसिक,आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें। मुझे उम्मीद है कि समाज के अन्य हिस्सों से भी महंत रोहित शास्त्री द्वारा संस्कृत को बड़ावा देने के लिए प्रयास होंगे और संस्कृत एक बार फिर जम्मू कश्मीर की प्रचलित भाषा बनेगी। महंत रोहित शास्त्री ने बताया हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा और ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है कि पिछले वर्ष की वांति इस वर्ष भी ट्रस्ट संस्कृत माह को मना रहा है जिसका शुभारंभ 23 जुलाई पांच हजार पौधो का वितरण कर हुआ था। पूरे माह देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए भव्य कार्यक्रम होंगे। संस्कृत माह का समापन 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन होगा। इस अवसर पर एसडी मेमोरियल हाई सेकंडरी स्कूल करवांडा,भलावल जम्मू से गवर्मेंट हाई सेकंडरी स्कूल भलवाल के विद्यार्थी पूर्व सरपंच राजदेव सिंह, बीडीसी कुलदीप कुमार, राकेश गंडोत्रा,केके शर्मा,दीपक गुप्ता,दिलभादुर सिंह जामवाल,उत्तम चंद शर्मा,निगम गुप्ता,प्रमोद शर्मा,सुनील शर्मा, प्रो शरद शर्मा,नरेश रैना,विजय सेठ,अजय शर्मा नरोतम शर्मा, पवन खजूरिया, हैप्पी सिंह,सुनील शर्मा , राहुल सलाथिया, पूर्व सरपंच प्रताप सिंह, भूषण जामवाल ,बॉबी सिंह ,पंडित देवदत्त शास्त्री, राजीव शर्मा, सौरव सिंह आदि ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह