Uttrakhand

वीरोंखाल की ग्राम पंचायत सुन्दरखाल और देवकण्डाई विकासखण्ड पोखड़ा में शामिल 

अधिसूचना।

देहरादून, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड वीरोंखाल की ग्राम पंचायत सुन्दरखाल एवं देवकण्डाई को विकासखण्ड पोखड़ा में शामिल किया गया है।

सचिव पंचायतीराज चन्द्रेश कुमार यादव की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह पुनर्गठन जिलधिकारी पौड़ी के प्रस्ताव और ग्राम्य विकास विभाग की संस्तुति के साथ शासन की सहमति से किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top