Uttrakhand

जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता झबरा बॉइज हल्द्वानी की जीत 

पुरस्कार प्राप्त करतेी प्रतियोगिता की विजेता हल्द्वानी की टीम।

नैनीताल, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती गेठिया में आयोजित जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता झबरा बॉइज हल्द्वानी के नाम रही है। प्रतियोगिता के रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में झबरा बॉइज हल्द्वानी ने बेलुवाखान इलेवन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच में झबरा बॉइज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में बेलुवाखान इलेवन की टीम 140 रनों पर सिमट गई। झबरा बॉइज ने 34 रनों से जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि भाजपा नेता हेम आर्य और वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।

बताया कि प्रतियोगिता में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजेता टीम को 25,000 एवं उपविजेता टीम को 12,000 रुपये का नगद पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में अंपायर की मुकुल कुमार ने रहे, जबकि मैच का आंखों देखा हाल महेश चंद्र ने सुनाया। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलामंत्री हरीश भट्ट, आदित्य, अमन, अमित, मनीष, गौरव आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top