

गुवाहाटी, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के नए प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरदीप सिंह को उनके पदभार ग्रहण करने पर असम के निवर्तमान डीजीपी तथा सीआरपीएफ के नवनियुक्त महानिदेशक जीपी सिंह ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हरदीप सिंह के नेतृत्व में असम पुलिस राज्य में शांति को और अधिक सुदृढ़ करेगी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करेगी।
पूर्व डीजीपी जीपी सिंह ने हरदीप सिंह के लिए मां कामाख्या से आशीर्वाद की प्रार्थना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
