ब्रुसेल्स/नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहां यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक के साथ मुलाकात की। इस दौरान भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विर्मश किया गया।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि ब्रुसेल्स यात्रा की शुरुआत यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त सेफकोविक के साथ गर्मजोशी भरी पहली मुलाकात से हुई। हमने व्यापार संबंधों और भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
वहीं, सेफकोविक ने कहा कि उच्चस्तरीय व्यापार और निवेश वार्ता के लिए मंत्री पीयूष गोयल की मेजबानी करके प्रसन्नता हुई, जिसका साझा उद्देश्य यूरोपीय संघ-भारत साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाना है। हमारे संयुक्त प्रयासों को गति देने के लिए हमारी 2-दिवसीय सहभागिता की प्रतीक्षा है। दोनों पक्षों के लिए बहुत कुछ हासिल करना है। उल्लेखनीय है कि पीयूष गोयल 18 से 20 जनवरी तक ब्रुसेल्स के आधिकारिक दौरे पर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर