हरिद्वार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की। उन्होंने निर्देश दिए कि पन्त जी की जयन्ती पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिताओं के आयोजन कराने के लिए निर्देश दिए। उन्हाेंने नगर निकायों को प्रत्येक चैराहे पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण, मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। स्वच्छता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और जनता को शामिल करने के साथ, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और अभिलेखीकरण के निर्देश भी सभी अधिशासी अधिकारियों को दिए गए।
10 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रमों में गोविन्द बल्लभ पन्त पार्क में पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनटर पर माल्यार्पण और पौधारोपण, 11 बजे जिला कार्यालय में माल्यार्पण और ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नगर निकायों द्वारा मलिन बस्तियों में सफाई अभियान और विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। चिकित्सालय में फल वितरण कार्यक्रम भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला