Uttar Pradesh

मीरजापुर में राज्यपाल का दौरा, विकास, सशक्तीकरण और स्वास्थ्य पर खास फोकस

महिला लाभार्थी आवास की चाभी भेंट करती राज्यपाल आनंदी बेन पटेल।

मीरजापुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को जिले के ग्राम पंचायत मवई कला स्थित पंचशील महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनपद में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र, आवास की चाभी, कृषि भूमि पट्टा, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शैक्षिक किट, दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और एनआरएलएम समूह की सखियों को रिवॉल्विंग फंड का डेमो चेक प्रदान किया। इसके साथ ही गर्भवती माताओं की गोदभराई और नवजात शिशुओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना के तहत 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल शैक्षिक किट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 5.73 करोड़ रुपये का डेमो चेक, विद्युत सखियों एवं समूह सखी को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी, पंचायती राज विभाग के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र, दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र, कृषि एवं पशुपालन योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान और 51 क्षय रोगियों को पोषण पोटली किट प्रदान की गई।

महिलाओं को आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में बढ़ाया कदम

राज्यपाल ने एनआरएलएम समूह की महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि बैंक सखी योजना के तहत वे अपनी कमाई का सही उपयोग करें और ठगी से बचें। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए वाराणसी मॉडल को मीरजापुर में भी लागू किया जाए।

स्वस्थ भारत की दिशा में राज्यपाल की पहल

राज्यपाल ने मिशन इंद्रधनुष अभियान के महत्व को बताते हुए कहा कि टीकाकरण से नवजात शिशुओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सीडीपीओ को प्री-स्कूल किट का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।

ग्रीन आर्मी की महिलाओं की भूमिका सराही

राज्यपाल ने ग्रीन आर्मी की महिलाओं द्वारा समाज में नशा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा और दहेज जैसी बुराइयों को खत्म करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ग्रीन आर्मी को सहयोग प्रदान करें ताकि सामाजिक कुरीतियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

टीबी मुक्त भारत अभियान को दिया बढ़ावा

राज्यपाल ने कहा कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान मंदिरों में टीबी जांच और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने टीबी रोगियों को नियमित दवा और पोषण पोटली का सेवन करने की अपील की।

केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यपाल का अभिनंदन किया

कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान, जननी सुरक्षा योजना और मिशन इंद्रधनुष पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के पोषण और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

नारी शक्ति को प्रेरणा मिलती है राज्यपाल से

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने महिलाओं से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने और शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top