HEADLINES

राजस्थान और झारखंड सहित छह राज्यों के राज्यपालों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान

नई दिल्ली, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार सहित छह राज्यों के राज्यपालों ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्यपालों की प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए यह जानकारी दी। राज्यपालों की प्रधानमंत्री से यह शिष्टाचार भेंट थी।

झारखंड और राजस्थान के अलावा प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मेघालय के राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर, सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर और तेलंगाना के राज्यपाल देव वर्मा शामिल थे।

इस अवसर पर राज्यपालों ने प्रधानमंत्री मोदी को पुष्पगुच्छ, पेंटिंग एवं शॉल आदि भेंट की।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन समाप्त हो गया। यह सभी राज्यपाल सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हुए थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top