उदयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर का अठारहवां दीक्षान्त समारोह 21 दिसम्बर शनिवार को होगा। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े करेंगे। इस दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल अकादमिक वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण 938 स्नातक, 181 निष्णात व 62 विद्यावाचस्पति अभ्यर्थियों को दीक्षा प्रदान करेंगे। तदुपरांत राज्यपाल विद्यावाचस्पति अभ्यर्थियों तथा विभिन्न संकायों के प्रतिभावान योग्य 42 विद्यार्थियों को पदक प्रदान करेंगे। इस अवसर पर ए वितोली चिशी, निष्णात (कृषि अभियांत्रिकी) प्रसंस्करण एवं खाद्य अभियांत्रिकी को चांसलर्स गोल्ड मैडल प्रदान किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि इस दीक्षान्त समारोह में प्रख्यात वैज्ञानिक व असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट के पूर्व कुलपति डॉ. अमर नाथ मुखोपाध्याय दीक्षान्त उद्बोधन प्रदान करेंगे। राज्यपाल इस दीक्षान्त समारोह में भाग लेने शनिवार प्रातः 11.15 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानन्द सभागार, डेयरी व खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सामने पहुंचेगे जहां कुलपति उनकी अगवानी करेंगे तथा एन.सी.सी. कैडेट्स उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर देंगे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत उपरांत राज्यपालएकेडमिक प्रोसेशन के संग सभागार में पहुंचेंगे। कुलाधिपति के शुभारंभ उद्घोष के उपरांत कुलपति विश्वविद्यालय का एक वर्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। तदुपरांत राज्यपाल 1181 उपाधि प्राप्तकर्ताओं को दीक्षा, उपाधियां तथा पदक प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह में एक विशिष्ठ आयोजन के अंतर्गत विश्वविद्यालय की विगत दो वर्षों में अर्जित उपलब्धियों तथा नेतृत्व द्वारा दिए गए प्रेरक व दूरदर्शी व्याख्यानों पर आधारित दो प्रकाशनों का राज्यपाल विमोचन करेंगे। इसके बाद राज्यपाल अध्यक्षीय उद्बोधन प्रदान करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता