उदयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कला, संस्कृति और लोक परंपराओं का अनूठा संगम ’’शिल्पग्राम महोत्सव’’ का शनिवार से आगाज़ हो रहा है। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े शाम को शिल्पग्राम में महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में किया जा रहा है।
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े शनिवार शाम 6 बजे शिल्पग्राम पहुंचेंगे। वे क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और इसके बाद मुक्ताकाशी मंच पर दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दौरान संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद सीपी जोशी, चुन्नीलाल गरासिया, मन्नालाल रावत और विधायक ताराचंद जैन व फूल सिंह मीणा समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। राज्यपाल के संबोधन के बाद लोक संस्कृति से सजी आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
समारोह में राज्यपाल द्वारा डॉ. रूप सिंह शेखावत (भवाई लोक नृत्य) और गणपत सखाराम मसग’ (कठपुतली एवं चित्रकला) को ’’डॉ. कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार’’ प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत दोनों कलाकारों को रजत पट्टिका और 2.51 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता