लखनऊ, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी में ‘ग्रामश्री‘ एवं ‘क्राफ्टरूट्स‘ द्वारा आयोजित हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों के लिए एक ऐसा विश्वविद्यालय होना चाहिए जहाँ अनपढ़ हुनरमंद कारीगरों का भी नामांकन हो सके और उन्हें प्रमाण-पत्र प्राप्त हो सकें। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा ऐसे हुनरमंद कारीगरों को डिजाइन देने का कार्य करना चाहिए और इन्हें अच्छी चीज बनाए जाने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए। इन्होंने इस प्रकार के कार्यों को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव में क्रियान्वित किए जाने हेतु कहा।
इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने क्राफ्टरूट्स के प्लेटफार्म की सराहना करते हुए कहा की ये कारीगर काफी गहनता व बारीकी से अपने उत्पाद तैयार करते हैं, जिसमे काफी समय लगता है। इन उत्पादों के बारे में हमें जानना चाहिए तथा उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ ने स्थानीय शिल्प को बढ़ावा देने, संस्कृति और परम्परा को संरक्षित करने के लिए प्रदर्शनी के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के कोने-कोने एवं छोटे-छोटे गांव से आए कारीगरों के द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से पूरे भारत का प्रतिनिधित्व यहां दिखाई पड़ रहा है।
राज्यपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और कारीगरों को प्रोत्साहित किया गया। प्रदर्शनी में स्टोन वर्क, काष्ठ कला, धातु की प्रतिमा, शॉल, साड़ी, श्रृंगार सामग्री, आदि के स्टालों पर कारीगरों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। खासतौर पर स्टोन वर्क के कार्य आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हें हाल ही में आई0आई0टी0 कानपुर के साथ मिलकर कोर्स पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।
इस अवसर पर विधायक राजेश्वर सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान, समाजसेवी राजेश दयाल, अपर मुख्य सचिव डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, व्यापारीगण, राजभवन के अधिकारी और विश्वविद्यालयों के अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन