Uttar Pradesh

जैविक खेती के प्रति किसानों को करें प्रोत्साहित : राज्यपाल

राज्यपाल

बलिया, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

बलिया के जेएनसीयू में छठवें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रगतिशील किसानों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ जैविक उत्पादन पर चर्चा की। उन्होंने जैविक खेती के प्रति जिले के किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।

राज्यपाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र में पदमश्री प्राप्त करने वाले तथा अन्य शोधकों से संपर्क कर जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी और बलिया कृषि क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ सकता है, इस पर भी ध्यान दिया जाय। बाद में उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों के उत्पादों का अवलोकन किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। जिला प्रशासन को किसानों के उत्पादों के विक्रय को सुगम बनाने के लिए यथासंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए बांसडीह बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक जयप्रकाश पाण्डेय व निदेशक अविनाश पाण्डेय ने किसानों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी राज्यपाल को दी। प्रतिनिधि मण्डल में अमरनाथ पाण्डेय, दुष्यंत सिंह, अरविन्द सिंह, प्रखर प्रशांत पाण्डेय, प्रिंस सिंह, हरेराम व बबलू सिंह ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top