RAJASTHAN

राज्यपाल ने नीरज के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की

राज्यपाल की शोक संवेदना

जयपुर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को कश्मीर में आतंकी हमले के शिकार हुए स्व. नीरज उदवानी के घर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने इस दौरान नीरज के शोक संतप्त परिजनों को ढाढस भी बंधाया।

उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और उन्हें यह भारी दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

उल्लेखनीय है कि कश्मीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले में जयपुर के 33 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उदवानी की जान चली गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top