
कोलकाता, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में इस वर्ष राम नवमी के अवसर पर पूरे राज्य में शांति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार की इस सफलता के लिए खुले दिल से प्रशंसा की।
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में राज्यपाल ने कहा कि पहले के वर्षों में देखने को मिली राजनीतिक छींटाकशी और हिंसा की घटनाएं इस बार दूर की बातें लग रही थीं। उन्होंने कहा, हाल के वर्षों में पहली बार राम नवमी पश्चिम बंगाल में पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सभी के समन्वित प्रयासों का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला।
बयान के अनुसार, राज्य सरकार और सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि श्रीराम नवमी का पर्व हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाए। राज्यपाल बोस ने राज्यवासियों का भी आभार जताया कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से की गई उनकी अपील का सम्मान करते हुए उत्सव को शांति और गरिमा के साथ मनाया।
राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार ने राम नवमी के लिए व्यापक योजना बनाई थी और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर पर सक्रिय रखा गया था। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सतर्कता और दक्षता का शानदार उदाहरण इस आयोजन में देखने को मिला, जिसके चलते लोग आनंद और शांति के वातावरण में पर्व मना सके।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
