Maharashtra

राज्यपाल ने मुंबई आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

राज्यपाल ने आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

मुंबई, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को 26/ 11 के मुंबई हमले में शहीद पुलिस जवानों को मुंबई पुलिस मुख्यालय में पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने ‘सैल्यूट गन’ के साथ-साथ ‘बगलर्स लास्ट पोस्ट’ भी बजाया।

मुंबई में 26 नवम्बर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले के 16वें शहीद स्मृति दिवस पर आज मुंबई पुलिस मुख्यालय में पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को सलामी दी। राज्यपाल ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ-साथ मौजूद पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस और निवर्तमान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उपस्थित थे। इस अवसर पर मुंबई शहर के दीपक केसरकर, मंगल प्रभात लोढ़ा, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. इकबाल सिंह चहल, पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने भी शहीदों को सलामी दी।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top