Assam

राज्यपाल ने लाचित बोरफुकन को अर्पित की श्रद्धांजलि

गुवाहाटीः राजभवन में  वीर लाचित बोरफुकन को अर्पित करते श्रद्धांजलि असम के राज्यपाल

-महान आहोम सेनापति की देशभक्ति को याद किया

गुवाहाटी, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । आज वीर लाचित बोरफुकन की 402वीं जयंती के अवसर पर, असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में वीर लाचित बोरफुकन को पुष्पांजलि अर्पित की।

लाचित बोरफुकन की बहादुरी और नेतृत्व का सम्मान करने के लिए मनाए जाने वाले इस दिन पर राज्यपाल आचार्य ने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, लाचित बोरफुकन हमारे देश के सबसे महान सैन्य नेतृत्व में से एक थे और सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। मुगल सेना पर सरायघाट की लड़ाई में उनकी महान जीत उन्हें मध्यकालीन भारत के सबसे महान नेताओं में से एक बनाती है।

राज्यपाल ने कहा कि उनकी विलक्षण विरासत और महान कार्य हर भारतीय के लिए एक सबक होना चाहिए। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि लाचित जैसे महान लोगों के जन्मदिन का आयोजन युवा पीढ़ी को उस समृद्ध विरासत से अवगत कराने का अवसर होगा जो महान आहोम सेनापति ने भावी पीढ़ी के लिए छोड़ी है।

राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी महान लाचित बोरफुकन को पुष्पांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top