– मुख्यमंत्री बोले- जिस रात त्रासदी हुई मैं यहीं था
भोपाल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे बरकतउल्ला भवन सेंट्रल लाइब्रेरी में भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। प्रार्थना सभा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने गैस त्रासदी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री विजय शाह, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, भोपाल महापौर मालती राय, भोपाल की दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक भगवान दास सबनानी, मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी का दुखद प्रसंग पर लगभग 40 वर्ष हो गए। मैं खुद भी 40 वर्ष पहले जिस रात यह त्रासदी हुई उस दिन एमएलए रेस्ट हाउस में प्रदेश के कई पदाधिकारियों के साथ यहीं रुका था। अगले दिन हम वहां गए थे। ऐसी त्रासदी जीवन में कभी देखी नहीं थी। जैसी त्रासदी भोपाल और दुनिया ने देखी है।
कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 1984 की उस भयावह रात को याद करते हुए धर्मगुरुओं ने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी से उपजा दर्द आज भी हम सबके दिलों में जिंदा है। ईश्वर ऐसी त्रासदी से हर देश और कोने को सुरक्षित रखे। गैस त्रासदी में शहीद हुए रेल कर्मियों की स्मृति में भोपाल स्टेशन पर स्थापित शहीद स्मारक पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी समेत रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों ने गैस त्रासदी में शहीद हुए रेल कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
(Udaipur Kiran) तोमर