Assam

राज्यपाल नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक दिवस समारोह में हुए शामिल

नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड की स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, महानिदेशक जीपी सिंह, नागरिक सुरक्षा महानिदेशक एवं होमगार्ड्स के कमांडेंट जनरल हरमीत सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं राजनीति अजय तिवारी की तस्वीर।

– रक्षा तंत्र को मजबूत बनाने में नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षकों की भूमिका की सराहना की

– नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक इकाइयों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी राष्ट्र के लिए शुभ संकेत: राज्यपाल

गुवाहाटी, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शुक्रवार को गुवाहाटी के पानीखाइटी स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान (नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक) में अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षकों के वार्षिक स्थापना दिवस के समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य ने चुनौतीपूर्ण समय में समाज की रक्षा करने में नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षकों से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने प्रशासनिक व्यवस्था, विशेषकर आपातकालीन स्थितियों एवं आपदा प्रबंधन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

राज्यपाल ने कहा कि नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के जवान हमेशा राष्ट्र और उसके लोगों की रक्षा में अपनी सेवाएं देने में तत्पर रहते हैं। असाधारण दक्षता, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के जवान हमेशा अपनी गहन प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं, जो सुरक्षा, शांति बनाए रखने और मानव निर्मित और कृत्रिम दोनों तरह की आपदाओं से निपटने से कहीं आगे तक जाती है।

देश की भौगोलिक विविधता और जलवायु चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन और आपदा के प्रभावों को कम करने में सिविल डिफेंस और होमगार्ड से जुड़े बलों की तत्परता और दक्षता की सराहना की। इस अवसर पर राज्यपाल ने विशेष रूप से विभिन्न आपात स्थितियों के दौरान उनके साहस और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्त सिविल डिफेंस और होमगार्ड पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री की प्रशंसा और आभार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से ही देशवासियों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति बहुत संवेदनशील रहे हैं और इसलिए उन्होंने रक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए नवाचार, अनुसंधान और पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में सरकारी हस्तक्षेप किया है। राज्यपाल ने केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, पानीखाइटी में एक आधुनिक प्रशिक्षण प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की भी प्रशंसा की, जो औद्योगिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और उभरती प्रौद्योगिकियों में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करता है।

राज्यपाल ने नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड इकाइयों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। राज्यपाल आचार्य ने कहा कि नवीनतम् तकनीकी नवाचारों को अपनाने में महिलाओं की तत्परता और उत्सुकता को देखते हुए, उन्होंने कहा कि वे देश की रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में योग्य साबित होंगी और राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगी।

राज्यपाल आचार्य ने कहा कि वार्षिक स्थापना दिवस का समारोह नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड कर्मियों द्वारा समुदायों की सुरक्षा और संकट के समय नागरिकों को सहायता प्रदान करने में प्रदान की गई अमूल्य सेवा की याद दिलाता है।

नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड की स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के साथ पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह, नागरिक सुरक्षा महानिदेशक एवं होमगार्ड्स के कमांडेंट जनरल हरमीत सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं राजनीति अजय तिवारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top