Uttar Pradesh

बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर राज्यपाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

श्रद्धासुमन अर्पित करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजभवन में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में विशेष रूप से मंगवायी गयी भारतीय संविधान की मूल प्रति पर भी पुष्प अर्पित कर संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त किया। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, ​विशेष कार्याधिकारी प्रशान्त मिश्र सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन किया।

————–

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top