Uttrakhand

राज्यपाल ने किया नेत्र रोग जागरूकता गोष्ठी का उद्घाटन, निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप शुरू

नेत्र राेग जागरुकता गाेष्ठी का उद्घाटन करते राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि)।

– राज्यपाल बोले, ईश्वर का सबसे अनमोल उपहार हैं आंखें, इनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य

देहरादून, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मंगलवार को राजभवन में हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नेत्र रोग जागरूकता गोष्ठी एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन सप्ताह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आंखें ईश्वर का सबसे अनमोल उपहार हैं और इनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है।

राज्यपाल के मार्गदर्शन में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रदेश की 15 चिकित्सा इकाइयों में निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आंखों की जांच, परामर्श और मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। खासतौर पर, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए देहरादून के मिलिट्री हॉस्पिटल में आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली के प्रसिद्ध सर्जन ब्रिगेडियर संजय मिश्रा द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन और परामर्श दिया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा कि आज की जीवनशैली और डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग के कारण आंखों पर दबाव बढ़ रहा है और खासकर बढ़ती उम्र में मोतियाबिंद जैसी समस्याएं सामान्य हो गई हैं। इस अभियान से समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित समुदायों को नेत्र स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा अवसर मिलेगा।

गोष्ठी में एम्स ऋषिकेश के नेत्र विभाग के प्रमुख प्रो. संजीव कुमार मित्तल, दून मेडिकल कॉलेज की प्रमुख प्रो. शांति पांडे और आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली के नेत्र सर्जन ब्रिगेडियर संजय मिश्रा ने नेत्र रोगों और उनके उपचार के बारे में उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने मोतियाबिंद और अन्य नेत्र विकारों से बचाव के लिए जीवनशैली में सुधार और समय पर इलाज की महत्ता पर जोर दिया।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. मीनू सिंह, एचएनबी उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट आदि उपस्थित थे।

—————-

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top