Haryana

सोनीपत के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने किया आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण

सोनीपत: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू     दत्तात्रेय ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया।

सोनीपत, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय

विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत में गुरुवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा ने कुलाधिपति और राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

राज्यपाल

बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का नाम डॉ. बी. आर. आंबेडकर

के नाम पर है और आज उनके आदर्शों को साकार करती उनकी प्रतिमा का अनावरण यहां किया गया

है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए यह गौरव की बात है कि वह उस महान विभूति

के नाम पर चल रहा हो, जिसकी प्रतिमा भी उसी प्रांगण में स्थापित हो। यह क्षण विश्वविद्यालय

के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है। डॉ. आंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक और समानता

के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने जातिवाद और सामाजिक असमानता के खिलाफ

संघर्ष किया और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आजीवन कार्य किया। उनके विचार आज भी

सामाजिक न्याय, शिक्षा और मुक्ति के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

कुलपति

प्रो. अर्चना मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर का योगदान सभी

को प्रेरित करता है और हम सबको उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज को सशक्त बनाने की दिशा

में कार्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम में जिला

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, डीसीपी पी. प्रबीना, कुलसचिव डॉ. आशुतोष मिश्रा सहित विश्वविद्यालय

के शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top