लखनऊ, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने 1421 मेधावी छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की। राज्यपाल आनंदीबेन ने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में 149 पदक पुरस्कार का वितरण किया।
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के मुक्ताकाश प्रेक्षागृह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र छात्राओं को अपनी शैक्षणिक विकास के लिए आधुनिक संसाधनों का उपयोग करना चाहिए। जिन छात्र छात्राओं को आज पदक और उपाधि प्रदान की गयी है, वह आगे चलकर अपने कार्यक्षेत्र में भी पदक पाये। उनकी भविष्य की ऐसी कामना करती हूं।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी छात्र छात्राओं को उनके भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए एक उदाहरण देते हुए तकनीक के उपयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर सीआईपीईटी के निदेशक जनरल प्रोफेसर शिशिर कुमार सिन्हा ने पुस्तकों से जुड़ने का संदेश दिया।
भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.बी.सिंह ने कहा कि हमारे भाषा विश्वविद्यालय में इस वर्ष दो हजार निन्यानवे प्रवेश हुए हैं। विश्वविद्यालय को हिन्दी के अतिरिक्त भाषायी क्षेत्र में खड़ा करने के लिए अवधी भाषा शोध पीठ की स्थापना की तैयारी है। जल्द ही तमिल, पंजाबी, बंगला, मराठी और गुजराती भाषाओं के पाठयक्रम में भी प्रवेश होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र