West Bengal

रामनवमी को लेकर राज्यपाल ने दी सख्त सलाह, प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस

कोलकाता, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए राज्यपाल डॉ सी. वी. आनंद बोस ने राज्य सरकार को कड़ी सलाह दी है। उन्होंने प्रशासन को पहले से ही सभी एहतियाती कदम उठाने, पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।

राजभवन की ओर से गुरुवार को बताया गया है कि राज्यपाल ने सरकार से कहा है कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई भी घटना न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तुरंत राजभवन को दी जाए ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

साथ ही, राज्यपाल ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे राम नवमी के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखें ताकि पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।

उल्लेखनीय है कि छह अप्रैल को पूरे राज्य में रामनवमी की रैली निकलेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान हिंसा की आशंका जाहिर की है और प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top