Assam

राज्यपाल ने दी मणिपुर के नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं

देरगांव स्थित असम पुलिस के लचित बरफूकन पुलिस अकादमी में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए असम तथा मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य। चित्र में मणिपुर के मुख्यमंत्री, असम के पुलिस महानिदेशक आदि भी परिलक्षित हैं।

गोलाघाट (असम), 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के पुलिस पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद असम एवं मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने प्रशिक्षण प्राप्त कैडेटों एवं प्रशिक्षण देने वाले असम पुलिस के अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय के मणिपुर के 1946 कैडेटों ने असम के गोलाघाट जिलांतर्गत देरगांव स्थित लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी में 44 सप्ताह का प्रशिक्षण आज पूरा कर लिया।

पासिंग आउट परेड के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मणिपुर पुलिस को जिस प्रकार की ट्रेनिंग मिली है और उनका प्रदर्शन हुआ, जिस प्रकार लचित बरफूकन का इतिहास है। उनके नाम पर इस अकादमी का नाम पड़ा है। उनके जैसा शौर्य, उनके जैसा गौरव इन प्रशिक्षण के अंदर स्थापित होकर देश की ताकत बनेंगे। अपने समाज की सुरक्षा में बेहतर योगदान दे सकेंगे। राज्यपाल ने कहा कि वह इस पुलिस अकादमी के अधिकारियों एवं प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों, असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह आदि को बधाई देता हूं। देश और प्रदेश की आकांक्षाओं के अनुसार उनकी अपेक्षा के अनुसार हमारे राज्य के लिए बहुत ही बेहतर कैडेट दे रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि मेरे साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री, मंत्री और मुझे गौरव है कि मेरे मणिपुर राज्य के एक बेहतर समाज रक्षक की टीम तैयार होकर हमारे राज्य को बेहतर बनाने में योगदान देंगे। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के सभी को बधाइयां दीं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top