Madhya Pradesh

राज्यपाल ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, कहा-आदिवासी बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें 

Rajyapal
Ranyapal 2
Ranyapal3

शिवपुरी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बूढ़दा में पीएम जनमन आवास कॉलोनी का निरीक्षण कर 34 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया इसके बाद जन संवाद किया। राज्यपाल ने गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को उपहार में कंबल, बर्तन और एक फलदार पौधा भेंट किया।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जनसंवाद करते हुए कहा कि सहरिया जनजाति देश की अति पिछड़ी जनजातियों में शामिल है मध्य प्रदेश में अति पिछड़ी जनजातियों में सर्वाधिक सहरिया जनजाति पाई जाती है। पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। जिससे सहरिया परिवार मुख्य धारा से जुड़ सकें है। और सभी को पक्का आवास, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले।इसी उद्देश्य से पीएम जनमन अभियान के तहत काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि हमारे सहरिया परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। बच्चों की पढ़ाई पर माता पिता विशेष ध्यान दें। प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें। इसके साथ ही स्वच्छता भी बहुत आवश्यक है। बच्चों को शुरू से ही स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों को समस्या निराकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। अभी तक जिन परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं।

ललिता आदिवासी ने भेंट की जड़ी बूटी किट

स्व सहायता समूह से जुड़ी ललित आदिवासी के समूह द्वारा जड़ी बूटी का काम भी किया जा रहा है। राज्यपाल के भ्रमण के दौरान ललिता ने जड़ी बूटी किट उन्हें भेंट की।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top