चंडीगढ़, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मंगलवार काे राजभवन में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले आस्था व सनातन के महापर्व- महाकुंभ 2025 का निमंत्रण राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंपा। राज्यपाल ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए महाकुंभ मेले में सम्मिलित होने की सहमति जताई। उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने राज्यपाल को प्रयागराज के संगम का गंगाजल भी भेंट किया। राज्यपाल ने भी उन्हें राजभवन में पधारने पर शाल व भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। —————
(Udaipur Kiran) शर्मा