Assam

राज्यपाल ने की ‘सशक्त अरुणाचल’ के प्रयासों की सराहना

इटानगर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता ने आज राजभवन में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक से मुलाकात की। उन्होंने राज्य की विकासात्मक प्रगति पर चर्चा की।

राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों एवं नीतियों का नियमित निरीक्षण एवं समीक्षा किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने 2025 तक तपेदिक के उन्मूलन सहित प्रधान मंत्री द्वारा प्रतिबद्ध कार्यक्रमों की समीक्षा को रेखांकित किया।

मुख्य सचिव ने राज्यपाल को सभी क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के राज्य के प्रयासों की जानकारी दी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ‘सशक्त अरुणाचल’ के कार्यान्वयन को संबोधित करने के लिए उपायुक्तों के एक सम्मेलन की योजना बनाई गई है। राज्यपाल ने राज्य के प्रयासों की सराहना की और मुख्य सचिव को जिलों के उनके कई दौरों के दौरान उभरे मुद्दों को शामिल करने की सलाह दी।

राज्यपाल ने राज्य में विकासात्मक कार्यों की वास्तविक समय पर निगरानी पर जोर दिया। उन्होंने परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पर जोर दिया।

राज्यपाल ने मुख्य सचिव को विभागों और जिलों के सभी डेटा का ऑटोमेशन शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के ठोस कदम के कार्यान्वयन प्रक्रिया और उन रास्तों का विश्लेषण सुनिश्चित करेंगे जहां अधिक धन और तकनीकी इनपुट की आवश्यकता है।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top