देहरादून, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शनिवार को राजभवन में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (सेनि) ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से मुलाकात कर फ्लैग लगाया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेश में सैनिक कल्याण बोर्ड की स्थिति की जानकारी ली और राज्य के नागरिकों से सेना के परिजनों का अधिकतम सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का सेना में विशेष योगदान रहा है। राज्य के नागरिकों का कर्तव्य है कि वे झंडा दिवस में सक्रिय भागीदारी निभाएं और सेना के परिजनों का हौसला बढ़ाएं।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला परमवीर चक्र विजेता देने वाला राज्य है और यहां पूर्व सैनिकों की संख्या भी काफी अधिक है। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जनपदों में पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
इस अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण कर्नल एम.एस. जोधा (सेनि), सूबेदार मेजर एम.एल. भट्ट और श्री हेमचंद्र चौबे भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण