
मीरजापुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । 12 मार्च को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर मीरजापुर आएंगी। पंचशील डिग्री कॉलेज, मवईकला में आयोजित कार्यक्रम में वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, आवास की चाबी और प्रमाण पत्र वितरित करेंगी।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म, अनुसूचित जाति के लोगों को भूमि पट्टा वितरण और दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र देने जैसे कार्यक्रम भी होंगे। राज्यपाल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगी। उनके आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
