Uttar Pradesh

आजमगढ़ पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, युवा उद्यमियों को वितरित किया प्रमाण पत्र

कार्यक्रम को सम्बोधित करती राज्यपाल
युवा उधमी को प्रमाणपत्र देती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

आज़मगढ़, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचीं। निर्धारित समय से करीब 40 मिनट पहले सुबह 9:20 बजे ही पुलिस लाइन ​स्थित हेलीपैड पर उनका आगमन हुआ। पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। इसके बाद वह सीधे कार से हरिऔध कला केंद्र पहुंचीं।

हरिऔध कलाकेंद्र में उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को किट और टीबी के मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा काफी मुस्तैद नजर आया। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट और हरिऔध कला केंद्र की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया था। राज्यपाल ने 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को आंगनबाड़ी किट, पांच टीबी मरीजाें के परिजनाें काे पोषण पोटली, पांच बुजुर्ग लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, पांच मुख्यमंत्री युवा उद्यमी लाभार्थियों को डेमो चेक और मुद्रा लोन वितरित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top