Uttrakhand

राज्यपाल ने गोल्डन की आशा स्कूल के बच्चों को दिए उपहार, 1.25 लाख का चेक भी सौंपा

‘गोल्डन की आशा स्कूल’ के बच्चों के साथ राज्यपाल।

देहरादून, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने गुरुवार को बीरपुर में 14 इन्फैंट्री डिवीजन के ‘गोल्डन की आशा स्कूल’ का भ्रमण किया। बीरपुर छावनी में स्थित इस स्कूल में 50 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। राज्यपाल ने भ्रमण के दौरान प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत की, उनकी गतिविधियों और शिक्षण पद्धतियों की जानकारी ली।

प्रधानाचार्या सामरा मिर्जा ने स्कूल के विभिन्न पहलों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने बच्चों को मिठाइयां और उपहार भी दिए। साथ ही स्कूल हेतु 1.25 लाख रुपये वित्तीय सहायता का चेक भी दिया। उन्होंने प्रधानाचार्या और विशेष शिक्षकों की टीम द्वारा बच्चों के समग्र विकास के लिए किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की।

इसके बाद राज्यपाल 14 इन्फैंट्री डिवीजन के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे संवाद किया। उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में भारतीय सेना का योगदान अमूल्य है और आपके त्याग से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। राज्यपाल ने कहा कि समूचा राष्ट्र सैनिकों की बहादुरी और सेवा का ऋणी है और उनकी प्रतिबद्धता से ही देश सुरक्षित और सशक्त बना हुआ है।

इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, मेजर जनरल नवीन महाजन, जीओसी, 14 डिवीजन, ब्रिगेडियर उपिंदर पाल सिंह, ब्रिगेड कमांडर 116 इन्फ्रेंट्री ब्रिगेड, तथा अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top