Assam

राज्यपाल आचार्य ने नेशनल इंटीग्रेशन टूर दल से की बातचीत

Image of the Governor Laxman Prasad Acharya interacting with National Integration Tour Contingent.
Image of the Governor Laxman Prasad Acharya interacting with National Integration Tour Contingent.

गुवाहाटी, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शनिवार को गुवाहाटी स्थित राजभवन में अरुणाचल विश्वविद्यालय, नामसाई की 30 छात्राओं के एक दल से मुलाकात की। ये छात्राएं असम राइफल्स द्वारा आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन टूर का हिस्सा थीं।

राज्यपाल आचार्य ने इस दौरान ऐसे दौरों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इनसे प्राप्त सीख को राष्ट्र निर्माण की दिशा में लागू किया जा सकता है। उन्होंने वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर के सिद्धांत और एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को दोहराते हुए देश में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

भारत की विविधता में एकता की परंपरा को रेखांकित करते हुए आचार्य ने इसकी समृद्ध सांस्कृतिक एवं भाषाई विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि वे विभिन्न समुदायों को बेहतर समझने के लिए स्थानीय भाषाओं को अपनाएं और सीखें। उन्होंने कहा, हम सभी एक हैं और राष्ट्रीय एकजुटता के महत्व पर जोर दिया।

राज्यपाल ने युवाओं को कड़ी मेहनत, संकल्प और अनुशासन के साथ अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की जीवनगाथाएं पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया और कहा, बड़ा लक्ष्य रखें और अपने सपनों को साकार करने के लिए अथक परिश्रम करें।

इसके अलावा, आचार्य ने असम राइफल्स द्वारा नेशनल इंटीग्रेशन टूर के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह दौरा 11 असम राइफल्स द्वारा मुख्यालय 25 सेक्टर असम राइफल्स/मुख्यालय आईजीएआर (एन) के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top