Jammu & Kashmir

सरकार की सर्दियों की तैयारियां कागजों तक सीमित: भाजपा 

सरकार की सर्दियों की तैयारियां कागजों तक सीमित: भाजपा नेता का मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना

जम्मू, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन शर्मा ने राज्य सरकार की सर्दियों की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अपील की है कि वे रामबन, किश्तवाड़ और डोडा के बर्फबारी प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करें। शर्मा ने कहा कि बर्फबारी और खराब मौसम के कारण इन क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं की भारी कमी हो गई है। बिजली और कनेक्टिविटी के अभाव से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कई यात्री और आगंतुक फंसे हुए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तैयारियां सिर्फ कागजों पर ही हैं जबकि जमीनी हकीकत बेहद गंभीर है। शर्मा ने मुख्यमंत्री से जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों के प्रति समान जिम्मेदारी निभाने और बर्फबारी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री ने कठोर सर्दियों के दौरान कश्मीर में मौजूद रहने की प्रतिबद्धता जताई है इसलिए जम्मू को हाशिए पर जाने से रोकना जरूरी है। चूंकि जम्मू केंद्र शासित प्रदेश का अभिन्न अंग है इसलिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी पूरे केंद्र शासित प्रदेश के कल्याण को सुनिश्चित करने तक फैली हुई है। शर्मा ने मुख्यमंत्री से बर्फ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने तथा जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों पर समान ध्यान देने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top