चित्तौड़गढ़, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को केन्द्रीय किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा रेल, सूचना एवं प्रसारण व इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। इस दौरान दोनों मंत्री को संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के किसानों से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की।
सांसद जोशी ने कृषि मंत्री चौहान को अवगत करवाया की चित्तौड़गढ़ समेत आस-पास के क्षेत्र में मसालों में प्रमुख पैदावार लहसुन का उत्पादन बहुतायत से होता है। हजारों की संख्या में किसान परिवार आजिविका के लिए लहसुन पर निर्भर हैं। वर्तमान समय में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के कारण स्थानीय लहसुन उत्पादकों की उपज का उनको वास्तविक मुल्य नहीं मिल पा रहा हैं। लहसुन उत्पादकों को काफी प्रतिर्स्पधा का सामना भी करना पड़ रहा हैं। चित्तौडगढ़ समेत आस पास के अधिकतर ग्रामीणजन कृषि पर ही निर्भर है तथा लहसुन की उपज का वास्तविक मूल्य भी कई कारणों से प्रभावित हुआ है। स्वदेशी लहसुन को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार के सहयोग की आवश्यकता हैं। इस पर कृषि मंत्री चौहान ने अवगत करवाया की वर्तमान में किसी भी देश से लहसुन का आयात नहीं किया जा रहा हैं। सरकार लहसुन किसानों के हितों को लेकर गंभीर हैं। लहसुन किसानों को हो रही परेशानियों का निराकरण कर दिया जाएगा। इसके लिए वाणिज्य मंत्रालय से भी बातचीत की जाएगी।
चित्तौड़गढ़-कोटा रेलमार्ग के दोहरीकरण की आवश्यकता
सांसद जोशी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर अजमेर से चन्देरिया के रेलवे दोहरीकरण (178 किलाेमीटर) पर राशि 1634 करोड़ के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया। इसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। इस मार्ग के बनने से यहां पर रेलवे यातायात के लिए आसान मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। इससे यहां पर विकास के अनेक मार्ग खुलेगें।इसके साथ ही सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र के देबारी रेलवे स्टेशन से वल्लभनगर व खेरोदा स्टेशन के मध्य स्थित भटेवर तक वाया डबोक एयरपोर्ट नवीन रेलमार्ग के सर्वे के संबध में चर्चा की। इस मार्ग के बनने से इस क्षेत्र के विकास के साथ ही बड़ीसादड़ी एवं नीमच के लिए भी एक शोर्ट रस्ता बन जायेगा। सांसद जोशी ने चित्तौड़गढ़-कोटा मार्ग के दोहरीकरण की आवश्यकता को भी बताया व साथ ही संसदीय क्षेत्र में चल रही रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के संबध में उनको अवगत करवा प्रगति के बारे में चर्चा की। इस दौरान नीमच-मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल