Jammu & Kashmir

कर्मचारियों की बर्खास्तगी पर सरकार की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण: इल्तिजा मुफ्ती

जम्मू,, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार को निर्वाचित सरकार से जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कर्मचारियों को तुच्छ आरोपों पर बर्खास्त किया जा रहा है। वे श्रीनगर में पीडीपी मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं। इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि कर्मचारियों की बर्खास्तगी पर निर्वाचित सरकार की चुप्पी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, यह एक लोकप्रिय निर्वाचित सरकार है और इसे इस मामले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। इल्तिजा मुफ्ती ने यह भी आरोप लगाया कि पुलवामा से अवंतीपोरा-बिजबेहरा होते हुए पहलगाम तक प्रस्तावित रेलवे लाइन किसानों को उनकी आजीविका से वंचित कर देगी क्योंकि इससे उनकी कृषि भूमि छीन ली जाएगी। उन्होंने कहा कि एलजी प्रशासन इस उद्देश्य के लिए गैर-कृषि भूमि का उपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा, मैं एलजी मनोज सिन्हा से अपील करती हूं कि वे इस प्रस्तावित रेलवे लाइन पर गौर करें और किसानों की कृषि भूमि को बचाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top