नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लाई गई नई पेंशन योजना को विपक्ष की ताकत का नतीजा बताया है।
खरगे ने कहा कि यूपीएस में यू का अर्थ यू टर्न है। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद प्रधानमंत्री की सत्ता के अहंकार पर जनता की ताकत हावी हो गई है। इसके बाद से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन/इंडेक्सेशन के संबंध में बजट में रोलबैक हुआ। वक्फ बिल को जेपीसी को भेजा गया, ब्रॉडकास्ट बिल और लेटरल एंट्री को रोलबैक किया गया। विपक्ष जवाबदेही सुनिश्चित करता रहेगा और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / Ramanuj