देहरादून, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार की ओर से गरीब उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देने के लिए घोषित सब्सिडी योजना के तहत अब तक 5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 15 करोड़ की सब्सिडी दी जा चुकी है।उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और ऊर्जा सचिव के मार्गदर्शन में यह योजना सितंबर 2024 से लागू की गई। मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीब उपभोक्ताओं को राहत देने की घोषणा की थी।इन उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभइस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ जिन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, उनमें हिमाच्छादित क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ता- मासिक खपत 200 यूनिट तक, अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ता- अनुबंधित भार 1 किलोवाट तक और मासिक खपत 100 यूनिट तक शामिल हैं। ऐसे मिल रही सब्सिडीयूपीसीएल के अनुसार, सब्सिडी का लाभ बिजली के खपत के आधार पर उनके बिलिंग सिस्टम के जरिए सीधे उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। यह योजना 01 सितंबर 2024 से लागू है और नवंबर 2024 तक उपभोक्ताओं को 15 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है।31 मार्च 2025 तक आवेदन की सुविधाजो उपभोक्ता अभी तक इस योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं, वे अपना घोषणापत्र संबंधित खंड कार्यालय में 31 मार्च, 2025 तक जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।यूपीसीएल का कहना है कि यह योजना राज्य के गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से बनाई गई है और सरकार की न्यूनतम दर पर सुचारू बिजली आपूर्ति के प्रयासों का हिस्सा है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण