


गोरखपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आजादी के बाद से लेकर के अब तक ओबीसी के उत्थान के लिए सरकारों ने समय-समय पर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन जिनमें काका कालेलकर, मंडल आयोग, रोहिणी आयोग समेत कई आयोग बनाए गएं। लेकिन सरकारों के अंदर इतनी इच्छा शक्ति नहीं थी कि उनमें से किसी भी आयोग को लागू करें। सरकार की कुछ मुखिया ने यह भी कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी यह नारे भी सिर्फ नारे ही रह गए। अब तक जितनी भी सरकारें आई सभी ने ओबीसी के साथ न्याय नहीं बल्कि अन्याय ही किया। जन सेवा दल एक मुहिम को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चला रहा है कि अति पिछड़े वर्ग को जो आज भी आजादी के 78 साल बाद राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ है उसे न्याय दिलाएंगे और सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी लेकर रहेंगे।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि जन सेवा दल के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान केसरी के प्रधान संपादक विनेश ठाकुर ने कही। जन सेवा दल के तत्वावधान में सिविल लाइन के गोकुल अतिथि भवन में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, अखंड भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद व डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए जग जाओ, जब तक जागोगे नहीं और संगठित नहीं होंगे तब तक आप को सत्ता की चाभी जिससे विकास के सभी ताले खोले जा सकते हैं, वह नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि 52% आबादी को 27% आरक्षण दिया जा रहा है, यह कहां का न्याय है। उन 27% आरक्षण में भी कुछ ऐसी जातियां हैं जो पूरी तरह से हावी हैं। सरकार जब तक अति पिछड़े वर्ग का आरक्षण अलग नहीं करेगी तब तक आदित्य वर्ग का उत्थान नहीं होगा। इसके लिए अच्छी पिछड़े वर्ग के लोगों को संगठित होगा संघर्ष करना होगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सी के वर्मा ने कहा कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। अति पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए बना जन सेवा दल प्रदेश में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। दल का सिर्फ एक ही उद्देश्य है अति पिछड़े समाज को सत्ता में भागीदारी दिलाना। प्रदेश अध्यक्ष राजू नंद ने कहा कि सत्ता में भागीदारी के लिए समाज के लोग सड़कों पर उतरे और अपने अधिकार की लड़ाई लड़े। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल जाती है। प्रदेश प्रभारी उमेश माथुर ने कहा कि अति पिछड़ों के उत्थान के लिए सरकार अलग से कानून बनाए और उन्हें आरक्षण दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता दल के पूर्वांचल प्रभारी जय प्रकाश नंद, स्वागत संबोधन रवि नंद व संचालन मनोज कुमार शर्मा ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
